मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- छात्र उज्जवल राणा आत्महत्या मामले में पुलिस ने डीएवी पीजी कॉलेज के पीटीआई को गिरफ्तार किया है। कॉलेज के प्रबंधक, प्राचार्य व नामजद पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी में पुलिस अभी नाकामयाब है। प्रबंधक व प्राचार्य की पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के समय में गिरफ्तारी न होने पुलिस की मुश्किले बढ़ सकती है। हालांकि पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। बुढ़ाना के डीएवी पीजी कॉलेज के बीए के छात्र उज्जवल राणा ने फीस को लेकर प्रताड़ित करने पर शनिवार को कॉलेज प्रांगण में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। रविवार शाम को उपचार के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में छात्र की मौत हो गई थी। सोमवार को कॉलेज गेट पर छात्र का शव रखकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में छात्रों के अलावा सभी पार्टियों...