सहरसा, नवम्बर 21 -- सहरसा। राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय के शिक्षक प्रकोष्ठ में शोक सभा आयोजित कर भौतिकी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. विष्णु देव चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) गुलरेज रौशन रहमान ने कहा स्व. विष्णु देव चौधरी बहुत ही विद्वान, मिलनसार और नेक दिल इंसान थे। अपने विषय पर उनकी गहरी पकड़ थी और महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक कार्यों में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। सेवानिवृत होने के बाद भी महाविद्यालय को जब उनकी जरूरत होती थी वह नि:स्वार्थ भाव से सहयोग करने आते थे। शोक सभा में पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. ललित नारायण मिश्र, डॉ. राजीव कुमार झा, डॉ इन्द्र कान्त झा, डॉ आशुतोष कुमार, सुशील कुमार झा, डॉ. पिंकी कुमारी, डॉ. लक्ष्मी कुमार कर्ण, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ. मंसूर आलम, डॉ भगवती प्रसाद सहित अ...