बलिया, मई 10 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के बीच जिले में मॉकड्रिल का सिलसिला जारी है। एनसीसी के अधिकारी स्कूलों व कालेजों में कैडेटों व बच्चों को हवाई हमलों से बचाव के तरीके सीखा रहे हैं। इन उपायों को अपने गांव-मोहल्ले के लोगों को बताने की अपील भी कर रहे हैं। इसी क्रम में राजकीय इंटर कालेज में शुक्रवार को एनसीसी आफिसर कुमार ब्रजेश ने कैडेटों को मॉकड्रिल का अभ्यास कराया तथा बचाव के सलीके सीखाए। प्रधानाचार्य शशि प्रकाश राय ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सम्भावित युद्ध की स्थिति और आपातकालीन परिस्थितियों में सजगता व तत्परता बढ़ाने के उद्देश्य से केंडेटों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि यह कैडेट आपातकालीन स्थिति में अपने आसपास के लोगों को सुरक्षा देने में सफल हो सकें। इस मौके पर प्रवक्ता अरु...