हाथरस, जनवरी 24 -- सरस्वती महाविद्यालय को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिए जाने के कारण अब छात्र छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को आक्रोशित छात्र छात्राओं ने नारेबाजी करके प्रदर्शन किया। आगरा रोड़ पर स्थित सरस्वती महाविद्यालय में जनपद भर के छात्र छात्राएं पढ़ते है। महाविद्यालय को आने वाला रास्ता पिछले काफी लंबे समय से खराब है। नाले का निर्माण न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महाविद्यालय के अलावा आवास विकास व अईयापुर के लोग वहां से होकर गुजरते है। रास्ते के खराब होने के कारण पिछले लंबे समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता बंद हो जाने के कारण दूसरे रास्तों के जरिए छात्रों को होकर जाना पड़ता है। इसके साथ ही जान जोखिम में डालकर छात्र छात्राएं महाविद्यालय तक पहुंचते हैं। शनिवार को आक्रोशित...