हाथरस, अक्टूबर 27 -- अभियोजन कार्यों, नार्को कोआर्डिनेशन सेन्टर मैकेनिज्म समिति एवं कोटपा की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने अभियोजन अधिकारियों को आपराधिक मामलों में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनहित से जुड़े विषयों पर संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि कॉलेजों एवं विद्यालयों के आसपास किसी भी दशा में तम्बाकू युक्त उत्पादों की बिक्री न हो। उन्होंने इस संबंध में नियमित निरीक्षण कराने और उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके लिए अभियान चलाकर दुकानों की जांच कराने के साथ...