मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के संबध डिग्री कालेजों में चल रही दाखिले की प्रक्रिया अपने अंतिम रूप में पहुंच गई है। बुधवार को दूसरी ओपन मेरिट सूची के डाटा के आधार पर दाखिले हुए। 21 अगस्त तक चलने वाली दाखिला प्रक्रिया के तहत मंगलवार को दोपहर तक दाखिले हुए। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के कालेजों में 28 जुलाई से पहली मेरिट लिस्ट के दाखिले शुरू हो गए थे। इसके बाद तीन अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिले हुए, जो दो दिन में चले। इसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय से जारी हुई। तीसरी मेरिट लिस्ट कालेजों में चस्पा होने के बाद बड़ी संख्या में कालेजों की सीटे भरी गई थी। खाली सीटों को भरने के लिए ओपन मेरिट लिस्ट चस्पा हुई। पहली ओपन मेरिट लिस्ट एक सप्ताह पूर्व सोमवार को जारी हुई थी, जिसमें गत 14 अगस्त तक दाखिले हुए। दूसरी ओपन ...