मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- डीएवी पीजी कालेज बुढ़ाना में छात्र उज्जवल राणा की आत्मदाह के बाद मौत से कालेजों में छात्रों व शिक्षकों को गहरा दुख पहुंचा है। मंगलवार को मुजफ्फरनगर के जैन कन्या पीजी कालेज और एसडी डिग्री कालेज में छात्र उज्जवल की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। जैन कन्या स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य,सभी शिक्षिकाओं ,शिक्षणतर कर्मचारियों एवं छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर विश्वविद्यालय के छात्र उज्जवल राणा के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रचार्य ने शोक के उपरांत छात्राओं को समझाया कि किसी भी विषम परिस्थिति में विवेक का इस्तेमाल करें एवं अपने बड़ों से सलाह मशविरा करें। महाविद्यालय परिवार हमेशा छात्राओं की मदद के लिए तत्पर है। इसके साथ ही शहर के एसडी पीजी कालेज में प्राचार्य डा. सुधीर पुंडीर ने भी श्रद्धांजलि सभ...