मेरठ, अक्टूबर 17 -- मेरठ जेल में बंद गोलू और कालू गैंग के सदस्यों के बीच टकराव की आशंका थी। ऐसे में कालू गैंग के सरगना रोहन उर्फ कालू समेत आठ बंदियों को गैर जिलों की जेल में ट्रांसफर कराया गया है। कालू को चित्रकूट जेल भिजवाया गया है, जबकि बाकी को अन्य जेल ट्रांसफर कराया है। मेरठ जेल में कालू और गोलू दोनों गिरोह के कई सदस्य बंद हैं। इन गिरोह के बीच गैंगवार में रहावती गांव के बाहर 50 से ज्यादा राउंड गोलीबारी हुई थी। दोनों गिरोह के सरगना समेत कई सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया गया था और गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया था। हालांकि कुछ आरोपियों ने जिले से बाहर अन्य राज्यों में सरेंडर कर दिया और बाकी भी अलग-अलग मामलों में जेल पहुंच गए। अब मेरठ जेल में कई गैंग के सदस्य बंद है, जिसमें गोलू और कालू गैंग की टीम भी है। ऐसे में जेल का माहौल गरमाया हु...