साहिबगंज, जुलाई 4 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड के कालू गांव में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को दूसरे दिन भी स्वास्थ्य शिविर लगाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार के निर्देश पर लगाए गए इस शिविर में कुल 36 लोगों की जांच की गई। कई लोगों में डायरिया के लक्षण पाए गए। उन्हें दवा दी गई। टीम ने ग्रामीणों को स्वच्छता, साफ पानी और शौचालय के उपयोग को लेकर जागरुक किया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...