साहिबगंज, जुलाई 15 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (बरहड़वा)के तहत कालू गांव से डायरिया के तीन मरीजों को इलाज के लिए बीते रविवार की रात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तुरंत उक्त गांव में भेजकर दो विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों में सामान्य डायरिया के लक्षणों की विशेष निगरानी की गई। शिविर में कुल 166 लोगों की जांच की गई। शिविर में डायरिया का एक भी मरीज नहीं पाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार ने बताया कि बीमारी की प्रारंभिक सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल सक्रिय हुई। मोहल्ले में शिविर लगाकर लोगों का जांच शुरू कर दिया गया। जागरुकता करते हुए आसपास स्वच्छ...