हल्द्वानी, दिसम्बर 18 -- कालूसिद्ध मंदिर में लगेगा 200 साल पुराने पीपल का 'क्लोन' - 26 दिसंबर को नैनीताल रोड के दोनों ऐतिहासिक पेड़ों की होगी शिफ्टिंग - पीपल के पुराने पेड़ की मिट्टी मंदिर समिति करेगी संरक्षित - पांच महीनों बाद नैनीताल रोड में जाम की वजह बनें पेड़ हटेंगे बड़ी राहत : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नैनीताल रोड पर लंबे समय से जाम और हादसों का कारण बने कालूसिद्ध मंदिर और जज फार्म के पास स्थित ऐतिहासिक पेड़ों की शिफ्टिंग का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन और मंदिर समिति के बीच सहमति के बाद 26 दिसंबर को इन पेड़ों को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। खास बात यह है कि मंदिर परिसर में अब पुराने पीपल के पेड़ की जगह उसका 'क्लोन' लगाया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि करीब 200 साल पुराने कालूसिद्ध मंदिर के पीपल के प...