धनबाद, जुलाई 8 -- कालूबथान। कालूबथान ओपी क्षेत्र के आखद्वारा गांव निवासी जिहुर राय (48) मजदूरी के लिए महाराष्ट्र ट्रेन से जा रहा था। इसी दौरान छत्रपति शिवाजी स्टेशन से पहले गिर जाने से मौत हो गई। महाराष्ट्र के सेवादाहा पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत ट्रेन से गिर गया था। परिजनों का कहना था कि आखद्वारा पंचायत के मुखिया जुनाकी सिंह के प्रयास से जिहुर का शव महाराष्ट्र से लाने में मदद किया। शव आते ही घर में कोहराम मच गया। 4 जुलाई की रात आखद्वारा गांव के जिहुर राय अपने चार दोस्तों के साथ मजदूरी के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन से हावड़ा मुम्बई एक्सप्रेस में सवार हो निकले। छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले भुसावल रेलवे स्टेशन के कुछ ही दूरी पर ट्रेन से गिर गए। जिहुर अपने पीछे पिता मगाराम राय, पत्नी भादु राय, बड़ी बहन उषा राय, पुनम राय (18), लक्ष्मी...