प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज। नवरात्र के पंचमी तिथि पर शनिवार की रात मुट्ठीगंज के ऊंचामंडी मोहल्ले में काली स्वांग निकली गई थी। काली स्वांग देखने को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। वहीं सड़क किनारे मकानों की छातों व बारजे पर भी महिलाओं व बच्चों की भीड़ रही। इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ पांच-छह राउंड हवाई फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज से एकबारगी लोगों में खलबली मच गई। यह सौभाग्य रहा कि हर्ष फायरिंग की गोली छत व बारजे पर खड़े लोगों को नहीं लगी, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। उधर, मुट्ठीगंज पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी आशुतोष यादव उर्फ मुकुंद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...