गोरखपुर, अप्रैल 8 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया में काली मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में ग्रामीणों ने पर्श पर लगाए जा रहे ग्रेनाइड में लापरवाही की शिकायत की गई है। इस मामले में मौके पर गए अधिकारियों ने मामले की जांच की तो शिकायत सही मिली। उन्होंने लगाए गए सभी ग्रेनाइड निकलवा कर पुनः लगवाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में वर्षों पुराना काली जी का स्थान है। शासन के निर्देश पर काली जी के स्थान का पर्यटन विभाग से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। ग्रामीण जयनरायन राय, गौरव, अमन, सूर्या आदि के साथ ही अन्य लोगों ने मन्दिर के पर्श पर लगाए जा रहे ग्रेनाइड में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए कुछ वीडियो क्लि...