रामगढ़, अगस्त 30 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रंगदारी के लिए दबिश बनाने के उद्देश्य से राहुल दुबे गैंग के गुर्गों ने शुक्रवार रात्रि तकरीबन साढ़े 10 बजे सीसीएल सौंदा स्थित सीसीएल के वजन घर के समीप ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग कर दहशत का माहौल बनाया था। फायरिंग के बाद बदमाशों ने वहां हाथ से लिखा एक पर्चा भी छोड़ा, जिसमें कांट्रेक्टर पप्पू जैन के लिए धमकी लिखी है। इसमें कहा गया है कि राहुल दुबे को मैनेज किए बगैर यदि काम शुरू किया तो इस बार ऑफिस से घर तक का रास्ता उन्हें मालूम है। रात को ही गोलीकांड के बाद शनिवार सीसीएल के सौंदा बी साइडिंग क्षेत्र में दहशत का माहौल था। वहीं कांट्रेक्टर पप्पू जैन का क्रशर बंद पाया गया। इधर गोलीकांड के दौरान आसपास मौजूद ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि बदमाश काले रंग की स्कूटी में सवार थे। चेक पोस्ट के समीप उन्होंने ...