मुरादाबाद, अप्रैल 3 -- संभागीय खाद्य नियंत्रक शैलेष कुमार ने एमडीए में एक बैठक के दौरान गेहूं खरीद में लापरवाही करने वालों की फटकार लगाई। बैठक में गेहूं का परिवहन करने वाले ठेकेदारों को बुलाया गया कई ठेकेदार पहुंचे नहीं। उनको नोटिस जारी किए गए। जवाब नहीं मिला तो काली सूची में डाल दिए जाएंगे। आरएफसी ने एमडीए कार्यालय में मंडल के सभी जिलों के जिला विपणन अधिकारियों से कहा कि मोबाइल क्रय केंद्रों को सक्रिय करवाएं। मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर अमरोहा के संबंधित क्रय एजेंसियों के प्रतिनिधि और परिवहन ठेकेदार इसमें पहुंचे। आरएफसी ने कहा कि जिन ठेकेदारों ने अभी तक योगदान नहीं किया वह तत्काल करें। जीपीएस युक्त वाहनों का ही गेहूं उठान में प्रयोग किया जाएगा। मोबाइल क्रय केंद्रों की व्यवस्था में भी जीपीएस का इस्तेमाल होगा। शैलेष कुमार ने कहा कि गेह...