पटना, जुलाई 22 -- बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। एसआईआर और क्राइम को लेकर काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे राजद विधायकों ने इतना हंगामा किया कि स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। सदन के द्वार पर विपक्षी सदस्य धरना पर बैठ गए और स्पीकर नंदकिशोर यादव समेत अन्य सदस्यों को अंदर जाने से रोकने लगे। खुद राबड़ी देवी भी काल साड़ी पहन कर आई थीं। इस पर बीजेपी ने तिलमिलाने वाला जवाब दिया। मंगलवार को मानसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई। इससे पहले विधानमंडल परिसर में विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया। कहा कि बिहार में एसआईआर नहीं बल्कि वोटबंदी का अभियान चलाया जा रहा है। विपक्ष ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया और मांग किया कि सदन में इस एसआई...