चंदौली, अप्रैल 10 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। शहर के रविनगर स्थित मां काली मंदिर का दो दिवसीय वार्षिक श्रृंगार का बुधवार को समापन हुआ। इस दौरान भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के अलावा आसपास के गांवों से दर्जनों लोगों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व मंगलवार से चल रहे अखंड रामायण का पाठ समाप्त हुआ। वही मंदिर में स्थापित मां काली सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का आकर्षक ढंग से सजाया गया था। श्रृंगार उत्सव के पहले दिन मंगलवार को मंदिर परिसर में अखंड रामायण का पाठ आरंभ किया गया था। जिसका समापन बुधवार को हुआ। दूसरे दिन भी मंदिर में स्थापित मां काली, शंकर-पार्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय, राधा-कृष्ण, सीता-राम व हनुमान सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार किया गया था। मंदिर के आसपास पूजन सामग्री बेचने वालों क...