धनबाद, जून 1 -- भौंरा, प्रतिनिधि। भौरा ओपी क्षेत्र के काली मेला दामोदर नदी के छठघाट के समीप शनिवार के अहले सुबह अर्धनग्न अवस्था में एक शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही उक्त स्थान पर आसपास के लोग काफी संख्या में जमा हो गए। बाद में शव की पहचान काली मेला के ही पुराना काली मंदिर के समीप रहने वाले नागेन्द्र साव (32) के रूप में की गई। शव पाए जाने की सूचना लोगों ने भौरा ओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भौरा ओपी प्रभारी रंजीत राम, संतोष कुमार, जोड़ापोखर सर्किल पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। शव का जांच पड़ताल करने के साथ ही लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार भी गर्म है। कोई हत्या की आशंका जता रहा है तो कोई दामोदर में डूबने ...