अररिया, फरवरी 21 -- पहले मैच में अदनान एकादश फारबिसगंज ने सिमराहा को 07 विकेट से हराया 16 टीमें में ले रही है भाग, विधायक व मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन फारबिसगंज , निज संवाददाता। गुरुवार से स्थानीय काली मेला इनडोर स्टेडियम ग्राउंड में नप के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अरविंद यादव की स्मृति में फारबिसगंज प्रीमियर लीग टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट कॉन्सम कप का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के पहले मैच में अदनान एकादश फारबिसगंज ने श्याम एकादश सिमराहा को 07 विकेट से पराजित कर दिया। फारबिसगंज की टीम ने टॉस जीतकर सिमराहा को बल्लेबाजी के लिए बुलाया मगर सिमराहा की टीम कप्तान श्याम रेड्डी के नेतृत्व में 15 ओवर के इस मैच में महज 9 ओवर में 48 रन पर ऑल आउट हो गई । वही जवाब में उतरी अदनान एकादश फारबिसगंज की टीम ने महज तीन विकेट खोकर चार ओवर में ही जीत हासिल कर लिया।...