दुमका, नवम्बर 5 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका प्रखंड के मकरो में काली मेला के शुभ अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम विजेता टीम पेनल्टी के जरिए रेसिंग स्टार ने ज्योति स्टार मकरो को तीन दो से पराजित किया। तीसरे स्थान पर मुन्ना भाई की टीम व चौथा जोहर दुमका रही। खेल में मुख्य अतिथि के रूप में दुमका जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्टीफन मरांडी, गादी कोरया पंचायत की मुखिया मिरू किस्कू, जगबंधु राय, सुधीर पाल, राजू, गोलमणि सिंह, पिंटू मरांडी, मुंशी मरांडी, बुधन सोरेन मौजूद थे। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को 50 हजार, उप विजेता टीम को 30 हजार व तृतीय व चतुर्थ स्थान लाने वाले को 10 हजार का नगद इनाम दिया गया। फोटो-4दुमका-225, कैप्सन- मंगलवार को दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते ...