भागलपुर, दिसम्बर 7 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। झंडापुर थाना अंतर्गत बिहपुर पश्चिम केबिन के पास काली मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस घटना में आपदा मित्र मिठ्ठू रजक समेत दर्जनों लोग घायल हो गए थे। घटना को लेकर आपदा मित्र मुख्तार खान ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शनिवार को बिहपुर पूर्वी केबिन झंडापुर स्थित रेलवे गुमटी के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नामजद अभियुक्त छोटेलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। झंडापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...