बरेली, दिसम्बर 27 -- मीरगंज के बा स्कूल में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, कंप्यूटर लैब और टॉयलेट ब्लॉक का काम काली मिट्टी (ब्लैक कॉटन सॉइल) के कारण शुरू नहीं हो पाया है। कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ़ ने पुराने बजट में कार्य करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। संस्था ने करीब 10 लाख रुपये का अतिरिक्त बजट मांगा है। इसको लेकर पत्राचार किया जा रहा है। मीरगंज के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष, एक कंप्यूटर लैब और एक टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण होना है। यूपीसीएलडीएफ को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। निर्माण के लिए करीब 35 लाख रुपये का बजट तय किया गया। संस्था ने जब टेस्टिंग की तो वहां काली कपास मिट्टी (ब्लैक कॉटन सॉइल) पाई गई। काली कपास मिट्टी की उच्च सिकुड़न और विस्तार क्षमता के कारण निर्माण में अतिरिक्त सावधानियां बरतनी होती है। नी...