शामली, अप्रैल 28 -- रामबाग स्थित काली माता के मन्दिर मे तोडफोड व प्रतिमा खण्डित किये जाने के मामले मे चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। स्थानीय पुलिस का दावा है कि कई लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की है। कई लोग उनके रडार पर जिनकी पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है। गुरूवार को जलालाबाद कस्बे के कृश्णा नदी तट पर स्थित रामबाग श्मषान स्थल पर बने काली माता के मन्दिर मे असमाजिक तत्वो द्वारा काली माता की प्रतिमा को तोड दिया था जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा दोषी की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मन्दिर समिति के लोग खण्डित प्रतिमा को हरिद्वार गंगा में विर्सजित कर काली माता की नई प्रतिमा लाई गई थी जिसकी अभी प्रतिश्ठा नहीं हो पाई है। उक्त मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी दोषी व्यक्ति पुलिस की पहुच से दूर है । स्थानीय पुलिस द्धारा...