मुरादाबाद, जुलाई 23 -- मुरादाबाद। लाल बाग स्थित काली माता मंदिर परिसर में नव निर्मित भवन में बारह ज्योतिर्लिंग स्वरूप नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना की गई। प्रतिमा स्थापना के बाद मंदिर में हवन किया गया। श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर मंगल कामना की। सानिध्य मंदिर के महंत सज्जन गिरि महाराज का रहा। इसके बाद भंडारा आरंभ किया गया। आरती मंडल के अध्यक्ष राकेया टंडन ने बताया यह नर्मदेश्वर महादेव का मंदिर एक धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। बाबा झारखंडी मंदिर के महंत अमित नाथ उर्फ बॉबी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...