विकासनगर, मई 25 -- जेठ माह के दूसरे रविवार को इंद्रोली और जाड़ी स्थित जौनसार बावर की ईष्ट देवी मां काली के मंदिरों में माता के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ जुटी। चकराता क्षेत्र के इंद्रोली और जाड़ी गांव में मां काली के पौराणिक मंदिर हैं। जेठ माह में आने वाले हर रविवार को मंदिर में मां काली की पूजा करना अत्यंत शुभ माना गया है। इन मंदिरों के प्रति लोगों की आपार आस्था जुड़ी हुई है। मंदिर में दर्शन करने के लिए शनिवार रात से ही भक्तों ने इंद्रोली गांव में आना शुरू कर दिया था। सुबह तक सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर में दर्शन करने पहुं चुके थे। माता के भक्तों ने कतारों में लग कर मत्था टेक सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। इस मौके पर मंदिर में मोहना निवासी गुड्डू की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। दूसरी ओर जाड़ी और बाणाधार स्थित मंदिर में भी भक्तों की भ...