भागलपुर, जुलाई 3 -- सन्हौला, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के महियामा गाँव में काली माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। कहलगांव उत्तर वाहिनी गंगा से लाये गए जल को महियामा गाँधी मैदान से सेकड़ो श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक भक्ति , उपासना और वैदिक मंत्रो के उच्चारण के साथ अपने अपने कलश में गंगा जल भर कर ,डी जे गाजे बाजे के साथ जय श्री राम का नारे लगाते हुए कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा महियामा, रसलपुर,गोविंदपुर, विश्वासपुर, गावों का भ्रमण करते हुए काली मंदिर पहुंचा। इसके बाद विधि पूर्वक पूजा अर्चना के दौरान कलश स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। रात्रि को राम धुन संकीर्तन किया गया। सनातन धर्म एवं हिंदुत्वको मजबूती देने को लेकर आवाज बुलंद की गई।क्षेत्र के सेकड़ो श्रद्धांलुओं ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया।

हि...