गोरखपुर, मई 19 -- जैतपुर,हिदुस्तान संवाद। पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र के खोरठा गांव में श्री मां काली प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रविवार को श्रद्धालुओं द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। खोरठा गांव में काली माता की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लिए रथ पर मूर्ति को रखकर गाजे बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण कराया गया। इसके बाद 251 कन्याओं ने गांव के किनारे स्थित हसुड़ी नदी के तट से जल भरकर पुनः काली मां के स्थान पर लाया। कलश यात्रा के बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए वैदिक मंत्रोच्चार से पुरोहितों द्वारा देवताओं का आह्वान किया गया।कलश यात्रा में सदानंद गुप्ता, शेषनाथ गुप्ता, ऋषिकेश जायसवाल, घनश्याम निषाद, सत्यपाल यादव, दीपक गुप्ता, राकेश गुप्ता, कोमल यादव, जनार्दन गुप्ता, महेश समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...