मऊ, जुलाई 20 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। हलधरपुर थाना क्षेत्र की सिधवल ग्राम पंचायत में स्थित काली माता का चौरा तोड़े जाने की खबर शनिवार की सुबह मिलते ही ग्रामवासियों में आक्रोश फैल गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर मामले को शांत कराया। साथ ही काली माता के स्थान का निर्माण शुरु कराया। उधर ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने एक के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु की। ग्राम प्रधान सतीश कुमार यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत में दलित बस्ती के पास काली माता का चौरा स्थित है। जहां गांव के लोग पूजा पाठ करते हैं। परंतु शनिवार को सिधवल निवासी इंद्राशन राम ने इस चौरे को तोड़ दिया। जैसे ही खबर ग्राम वासियों को लगी तो बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्र हो गए। इस घटना को लेकर आक्रोश जताने लगे। स्थि...