भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति की सोमवार को लाल कोठी स्थित जैन धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न पूजा समितियों के मेढ़पति, अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्षों के साथ पूजा व विसर्जन शोभायात्रा को लेकर विचार-विमर्श किया,और कई विषयों पर चर्चा भी की गई। इसके बाद नई कमेटी का चयन किया गया। जिसमें रवि सिंह को अध्यक्ष, धनंजय यादव को महामंत्री, डॉ. आनंद यादव को कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. सतीश कुमार को उपाध्यक्ष, संजू मंडल को संयोजक, मुकेश हरि को सह संयोजक, अनामिका शर्मा को महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, खुशबू देवी को उपाध्यक्ष, गौरव जैन को कोषाध्यक्ष, ज्योतिष मंडल को संगठन मंत्री, राजकमल, दीपक बाजोरिया व गौतम को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के रूप में रविंद्र ...