भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति की वार्षिक बैठक सोमवार को लाल कोठी स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। महासमिति के प्रवक्ता राजकमल ने बताया कि बैठक में विभिन्न काली पूजा समितियों के मेढ़पति, अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे, और चुनाव प्रक्रिया के तहत महासमिति के नए पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। साथ ही पूजा से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक का समय दोपहर 3 बजे निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...