देवघर, अगस्त 14 -- मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोपचवा-घुठिया मोड़ के बीच बन रहे काली मंदिर परिसर से बाइक चोरी हो गई है। घटना 8 अगस्त की शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। बाइक मालिक पंच ततवा, पिता स्व. सरजु ततवा, ग्राम खोपचवा निवासी ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता के अनुसार वे मंदिर निर्माण कार्य की निगरानी के लिए घुठिया मोड़ से दोन्दिया जाने वाले रास्ते पर स्थित काली मंदिर स्थल पहुंचे थे। उन्होंने अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच-15-ए-जे -7316) को मंदिर स्थल पर खड़ा कर दिया और रात के भोजन के लिए घर चले गए। रात करीब 9 बजे जब वे वापस स्थल पर पहुंचे, तो देखा कि मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों से पूछताछ की और निजी स्तर पर खोजबीन की, ल...