रामगढ़, सितम्बर 6 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा थाना चौक स्थित काली मंदिर प्रांगण में प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर के दिवंगत अध्यक्ष गणेश साव की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में काली मंदिर समिति के सदस्यों ने दिवंगत गणेश साव के योगदान को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने कहा कि गणेश साव मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य थे और काली मंदिर के विकास और संचालन में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था। सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभा में काली मंदिर समिति के संरक्षक प्रभास दास, अध्यक्ष पप्पू सिंह, सचिव कामेश्वर मेहता, कोषाध्यक्ष उदय स्वर्णकार, मुखिया अजय पासवान, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल पासवान के अलावा सदस्य अशोक मिश्रा, मोनू कुमार, पप्पू याद...