मधुबनी, जुलाई 17 -- मधुबनी । गंगासागर काली मंदिर रोड में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है। दुकानदार पप्पू राय, शिवशंकर साह, सीताराम राय, रवीन्द्र कुमार साह, संतोष साह, मनोज कुमार साह ने बताया कि यहां नलजल का अभी तक न तो पाइप बिछा है न सबमर्सिबल लगा है। एक चापाकल चिल्ड्रन पार्क के अंदर है। जिसे ताला बंद कर रखा जाता है। वहां से पानी लाने पर दुकानदारों एवं ग्राहकों को मनाही है। ऐसे में पानी खरीद का पीना लोगों की मजबूरी है। इसके साथ ही काली मंदिर रोड में नगर निगम द्वारा फाॅगिंग नहीं किये जाने से दिन में भी मच्छरों का प्रकोप रहता है। शाम होते ही मच्छर टूट पड़ते हैं। इससे लोगों में डेंगू और मलेरिया का डर बना रहता है। नगर निगम द्वारा गंगासागर काली मंदिर रोड में पक्का नाला की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे बारिश होने पर सड़क पर जलजमाव हो जाता है। गंगासागर...