सीवान, फरवरी 18 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के कोड़ारी कला पंचायत के मुंडा रामा-छपरा गांव स्थित काली मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा श्री महाशक्ति नव पिंडी प्रतिष्ठातमक स्थापना सह शतचंडी पाठात्मक महायज्ञ के लिए निकाली गई। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। ग्रामीण माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। करीब 1100 की संख्या में कन्याओं ने कलश में जल भरा। कलश यात्रा मंदिर परिसर से कोडारी कलां होते हुए लीला साह के पोखरा स्थित तालाब के किनारे पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। जल भरने के बाद कलश यात्रा केटी भरौली, रामा-छपरा होते हुए मंदिर परिसर में पहुंची। महायज्ञ 21 फरवरी तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...