बांका, फरवरी 12 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। मंदार क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ लखपुरा स्थित काली मंदिर व पंजवारा काली मंदिर में मंगलवार को भंडारा पूजनोत्सव का द्वितीय समारोह संपन्न हो गया।दोनों ही जगहों पर मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार सुबह से ही लगी रही।एक दिन पूर्व से ही विशेषकर लखपुरा काली मंदिर में दूर-दराज के श्रद्धालुओं का जुटान हो गया था।कमोवेश पंजवारा स्थित मंदिर में भी यही स्थिति बनी रही।लखपुरा स्थित काली मंदिर का इतिहास 250 वर्ष पुराना है।पूर्व में यहां के श्रद्धालु पूर्वजों द्वारा माता को दूसरे जगह से लाकर स्थापित किया गया था।फिर यहीं से लखपुरा के श्रद्धालु ब्राह्मण भक्त ने पंजवारा में मंदिर निर्माण कर माता की पूजा-अर्चना शुरु की।तब से ही प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष के प्रथम एवं द्वितीय...