संभल, अगस्त 7 -- रेलवे फाटक 35 बी के पास पावर हाउस कॉलोनी स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर में मंगलवार शाम 5:15 बजे एक युवक मां काली के श्रृंगार का सामान चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। मंदिर के पुजारी ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर के पुजारी रनवीर सिंह ने बताया कि वह अन्य लोगों के साथ मंदिर परिसर में बैठे थे, तभी एक युवक चुपके से मंदिर में घुसकर श्रृंगार सामग्री चोरी करने लगा। पुजारी ने जब उसे पकड़ा तो युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को कोतवाली ले गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विकास ठाकुर निवासी लाइन पार चाऊ की बस्ती, थाना मझोला, मुरादाबाद बताया। पुजारी रनवीर सिंह ने आरोपी के ख...