देवघर, मई 18 -- चितरा,प्रतिनिधि। बरमरिया गांव स्थित सोलह आना माता काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शनिवार को पूरे विधि-विधान और गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन ने पूरे कोलियरी क्षेत्र को भक्तिमय माहौल में रंग दिया। कलश यात्रा की शुरुआत माता काली मंदिर प्रांगण से हुई, जहां सैकड़ों श्रद्धालु पारंपरिक वस्त्रों में सजधज कर कलश लेकर स्थानीय सोना पोखरा पहुंचे। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच घाट पूजा संपन्न कर सभी कलशों में पवित्र जल भरा गया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं का कारवां आगे बढ़ते हुए चितरा स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर, पार्वती मंदिर, राधा माधव मंदिर, राम दरबार, शनि मंदिर और माता छिन्नमस्तिका काली मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना करता हुआ हाटतल्ला दुर्गा मंदिर और दुधीचूं...