मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- नागरिक सुरक्षा कोर ने अष्टमी और नवमी को काली माता मंदिर लाल बाग में दो दिवसीय शिविर लगाने का निर्णय लिया। कार्यालय में हुई बैठक में नियंत्रक नीरज चक्र ने बताया शिविर 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को लगेगा। इसमें वार्डन खोए बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलवाने के साथ ही यातायात व्यवस्था में सहयोग और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने आदि की सेवाएं करेंगे। सहायक उप नियंत्रक सतीश कुमार, प्रभारी डिविजनल वार्डन् अशोक गुप्ता सहित वसीम अंसारी, राजेश गुप्ता, सुभाष जैन, अंकुश भटनांगर, आकाश अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...