मऊ, अक्टूबर 27 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना चिरैयाकोट क्षेत्र अंतर्गत मानपुर मुहल्ला स्थित काली मंदिर परिसर पर रविवार को पूजन को लेकर दो समुदाय की महिलाएं आमने-सामने हो गईं। इस दौरान दोनों पक्ष की महिलाओं में जमकर तीखीनोंक हुआ। दो समुदाय की महिलाओं के बीच तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने दोनों पक्ष की महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं के नहीं मानने पर आठ महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें पांच महिलाओं को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर मुहल्ला स्थित काली माता मंदिर परिसर पर अधिकार को लेकर राजस्व विभाग की उदासीनता के कारण काफी दिनों से विवाद चल रहा है। लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं होने के कारण यहां पर आए दिन विवाद होता रहता है। र...