सासाराम, मई 3 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड के डंगरी गांव में मां काली मंदिर निर्माण को लेकर शनिवार को जलभरी सह शोभायात्रा निकाली गई। हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में सैकड़ो भक्तों ने लाल, पीले वस्त्र में माथे पर कलश लिए जय श्रीराम का नारा देते हुए पांच किलोमीटर की दूरी तय किया। लाउडस्पीकर पर बज रहे मंत्रो से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। श्रद्धालुओं द्वारा बक्सर से लाए गए गंगाजल को पंडितों के शुद्धिकरण के बाद कलश में भरकर मां काली यज्ञ स्थल को लाया गया। सात मई को नव निर्मित काली मां के मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। सलथूआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कन्हैया राय ने बताया कि हमारे गांव मे पूर्वजों के द्वारा मां काली का प्राचीन मंदिर था। उसी स्थान पर नया मंदिर का निर्माण कर मां काली का प्र...