मुंगेर, अप्रैल 16 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज -शाहकुंड मुख्य मार्ग में नयागांव के समीप स्थित मां काली मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार को पूजा करने श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर लगी रही। मंदिर परिसर दुर्गा सप्तशती के पाठ से गूंज रहा था। मंदिर में कई लोग बच्चों के मुंडन कराने भी आए थे। भंडारा का भी आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में मेला सा नजारा रहा। बच्चों के लिए झूला, मिकी माउस, जंपिंग पैड, कठघोड़वा के साथ ही लजीज व्यंजनों के स्टॉल गलाए गये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...