जमशेदपुर, नवम्बर 18 -- जमशेदपुर।गोविंदपुर थाना पुलिस ने काली मंदिर के पास से चोरी के सामान के साथ तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई पंछी मोहल्ला निवासी कुख्यात पॉकेटमार सैयद अजहर इमाम उर्फ अजहर उर्फ पीएम (24), आजादनगर निवासी मोहम्मद असदउल्लाह उर्फ असद (21) और समीर खान (21) शामिल हैं।पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक गोली, दो चांदी के पायल, चांदी का कमरबंद, सोने का टुकड़ा, झुमका, 3 हजार रुपये नकद और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि तीनों आरोपी हाल ही में कई वारदात को अंजाम देकर जंगल में लूटे गए सामानों के बंटवारे को लेकर आपस में मारपीट कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस काफी समय स...