धनबाद, जुलाई 23 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने मंगलवार को डुमरा उत्तर पंचायत के जमुआटांड़ में स्थित वर्षों पुरानी काली मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। शिलान्यास स्थल पर विधायक द्वारा 11 नारियल फोड़े गए। शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व विधायक ने मां काली की पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि वर्षों पुरानी इस काली मंदिर से स्थानीय लोगों का भावनात्मक लगाव है। मंदिर का जीर्णोद्धार होने से क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि में वृद्धि होगी। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि विधायक शत्रुघ्न महतो के प्रयास से काली मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास हुआ है, इसके लिए हम ग्रामीण उनका सदैव आभारी रहूंगा। ग्रामीणों में भीमलाल रवानी, नंदलाल रव...