देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर। दीनबंधु स्कूल के आगे बाजला चौक रोड में जय हिंद क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर वर्ष अलग-अलग डिजाइन में पूजा पंडाल का निर्माण कर धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष पूजा समिति द्वारा पश्चिम बंगाल अवस्थित काली मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पूजा समिति से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 1974 से प्रतिवर्ष भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कर धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। क्लब द्वारा इस वर्ष भी भव्य पूजा पंडाल और आकर्षक विद्युत लाइट से पंडाल सहित आसपास के इलाके को सजाने का कार्य किया जा रहा है। सप्तमी से लेकर नवमी तिथि तक प्रत्येक दिन विशेष आरती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्लब से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों के बच्चे भाग लेंगे। माता दुर्गा की प्...