बोकारो, अक्टूबर 20 -- बोकारो। नगर के सेक्टर 8 स्थित काली बाड़ी मंदिर में वर्ष 1979 से मां काली की पूजा की जा रही है। जबकि बोकारो काली बाड़ी समिति की ओर से वर्ष 1984 में काली बाड़ी मंदिर की स्थापना की गई। बंगाली समुदाय की विशेष मांग को देखते हुए सेक्टर 8 में काली बाड़ी मंदिर का निर्माण किया गया। काली बाड़ी की इस भव्य दक्षिणेश्वर करूणामय मंदिर में 3 फीट उंची मां काली की आकर्षक प्रतिमा की स्थापना 25 फरवरी 1985 को देवाशीष बासू की ओर से किया गया। काली बाड़ी में मां काली की पूजा अर्चना को लेकर यहां पर प्रत्येक वर्ष काली पूजा के अवसर पर विशेष पूजा की जाती रही है। इस संबंध में काली बाड़ी समिति के अध्यक्ष देबू पाल ने बताया काली पूजा के शुभ अवसर पर दूर दराज से लोग अपना मन्नत मांगने काली बाड़ी मंदिर में आते हैं। दक्षिणेश्वर करूणामय मंदिर के मुख्य पुजारी तरू...