बगहा, जनवरी 28 -- बेतिया। लंबे अर्से के बाद मंगलवार को आयोजित नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। अध्यक्ष व सचिव से हल्की नोक-झोंक के बाद पार्षद संघ की ओर से सभी एजेंडो पर बोर्ड ने मोहर लगा दी। महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम तक चली इस बैठक में आधा दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। प्रस्तावों को बहुमत के आधार पर पारित किया गया। इससे पहले नए एजेंडे व अलाव जलाने के मामले को लेकर वार्ड पार्षद कुणाल राज सर्राफ, राजकुमार और मोहम्मद एनाम द्वारा सवाल उठाया गया। मेयर ने इस मामले में जवाब-तलब किया और बातचीत के बाद मामला हल हो गया। मेयर ने कहा कि सशक्त स्थाई समिति के बाद अब नगर निगम बोर्ड ने भी नगर के ऐतिहासिक कालीबाग मंदिर परिसर के सभी जर्जर मंदिरों के मूल स्वरूप में जीर्णो...