रांची, जून 23 -- रांची, प्रमुख संवादददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर चौक काली बाबू स्ट्रीट में केसी इंटरप्राइजेज नाम के प्रतिष्ठान से चोरों ने 80 हजार रुपये की चोरी कर ली और भाग निकलने में कामयाब हो गए। नगदी की चोरी की जानकारी मकान मालिक की सूचना पर संचालक दीपू रजक को हुई। जब वे दुकान पहुंचे तो पाया कि वहां रखा अन्य सामान यथावत है, लेकिन कैश काउंटर में गल्ला में रखा 80 हजार रुपया नगद गायब है। इस संबंध में हिन्दपीढ़ी के लेक रोड तिल्लू नाजिर अली लेन में रहने वाले व दुकान संचालक दीपू की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि चोरों ने दुकान में देर रात दुकान में प्रवेश किया था और सिर्फ नगदी पर ही हाथ साफ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...