लखनऊ, अक्टूबर 1 -- कैसरबाग घसियारी मंडी, मॉडल हाउस और रवीन्द्र पल्ली स्थित श्री काली बाड़ी मंदिरों में अष्टमी पर मां की संधि पूजा विधि विधान से की गई। घसियारी मंडी स्थित प्राचीन काली बाड़ी मंदिर में संधि काल में दोपहर 48 मिनट की पूजा शास्त्रीय ढंग से हुई। यहां 108 बेलपत्रों की माला मां को पहनायी गई। 108 कमल पुष्प चढ़ाए गए और 108 दीपकों का ओम बनाकर उन्हें प्रज्ज्वलित किया गया। मंदिर मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष गौतम भट्टाचार्य ने बताया कि मां को पुलाव, पनीर, बंद गोभी, आठ तरह का भाजा, चटनी, खीर, रसगुल्ला का भोग लगाया गया। वहीं भक्तों ने भंडारे में खिचड़ी, चड़चड़ी, बैंगन भाजा, चटनी, खीर समेत अन्य व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...