रामपुर, नवम्बर 13 -- सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात माह नवंबर को पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के आदेशनुसार चलाया जा रहा है। बुधवार को यातायात पुलिस ने ब्लैक फिल्म लगी चार पहिया वाहनों को रोककर उनकी गहनता से चेकिंग की। इसके अलावा तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। साथ ही यातायात नियमों के प्रति लापरवाही न बरतने के लिए जागरूक किया गया। वहीं,शहर व कस्बों के स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों व अध्यापकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई और अपने परिजनों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...